शिक्षक दिवस मुबारक
शिक्षक दिवस पर एक गहरी बात साझा करना चाहता हूँ…
शिक्षक सिर्फ किताबों का ज्ञान नहीं देते, शिक्षक सोचने का तरीका देते हैं।
शिक्षक सिर्फ पाठ नहीं पढ़ाते, वे जीवन जीने की दिशा दिखाते हैं।
एक सच्चा शिक्षक वही है, जो छात्र को यह एहसास दिला सके कि – असफलता अंत नहीं, शुरुआत है।
शिक्षक का असर जीवनभर साथ रहता है।
आज मैं अपने हर उस शिक्षक को नमन करता हूँ जिन्होंने मुझे सिर्फ पढ़ाया नहीं, बल्कि गढ़ा।
और अपने विद्यार्थियों का आभार मानता हूँ – क्योंकि सिखाने से ज़्यादा मैंने सीखा है। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ